टोंगिया वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाये जाने का भेजा जायेगा शासन को प्रस्ताव- जिलाधिकारी

हरिद्वार

मंगलवार को जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला स्तरीय वनाधिकार समिति धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनपद हरिद्वार, वन प्रभाग के क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित टोंगिया वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में टोंगिया वन ग्रामा में पुरुषोत्तम नगर , कमला नगर व हरिपुर टाँगिया को राजस्व ग्राम की श्रेणी में शामिल किये जाने के सम्बन्ध में उपखण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श किया।

समिति ने उपखण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति द्वारा टोंगिया वन ग्रामों-पुरुषोत्तम नगर, कमला नगर, हरिपुर टाँगिया, को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुये वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने के सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव अग्रसारित करने का निर्णय लिया।

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि टोंगिया वन ग्रामों को शासन द्वारा राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त होने पर सभी प्रकार की सुविधायें प्राप्त होनी प्रारम्भ हो जायेंगी। इससे इन ग्रामों की 3833 की जनसंख्या लाभान्वित होगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल , प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी टी०आर० मलेठा, जिला पंचायत सदस्य अंकित, रेणू बाला, सविता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *