हर संभव की जाए प्रभावितों की मदद -निशंक
रविवार को हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सीसीआर कंट्रोल रूम में हरिद्वार जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के बाद प्रशासन के अधिकारियों के साथ में बैठक की और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही साथ उन्होंने राहत सामग्री के वितरण और राहत कार्यों का जायजा भी लिया ।
बैठक के दौरान डॉ निशंक ने अधिकारियों से सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तरह से एक भी आम आदमी को परेशानी नहीं होनी चाहिए , इस आपदा की स्थिति में किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । सांसद रमेश पोखरियाल निशंक लगातार पिछले कई दिनों से हरिद्वार के तमाम बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं और इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बाढ़ से बचाव व संक्रामक रोगों से बचाने के लिए साफ सफाई एवं स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांसद डॉ निशंक ने बैठक में जनपद के सभी बाधित मार्गों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए तत्काल क्षतिग्रस्त मार्गों को बहाल किये जाने हेतु अधिकारीयों को निर्देशित किया। पत्रकारों को सांसद निशंक ने विभागों मार्गो की मरम्मत आदि कार्य हेतु व राहत राशि के रूप में जनपद को तकरीबन 35 करोड़ की धनराशि जारी किए जाने के विषय में भी जानकारी दी हैं।
बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, एमएनए दयानंद सरस्वती, सीएमओ मनीष दत्त सहित संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।