सिलसिलेवार फ्लॉप होती फिल्मों के बीच अक्षय कुमार के लिए एक और बुरी है। ओह माय गॉड 2 फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी हैं उनकी यह फिल्म अब विरोध के बाद विवादों में फंस गई है। सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म ओह माय गॉड 2 की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। इसके बाद अब तय हो पाएगा कि फिल्म रिलीज की जाएगी या नहीं।
बॉलीवुड फिल्म ‘ आदिपुरुष ’ के बाद अब अक्षय कुमार की ‘ ओह माय गॉड 2 ’ विवादों में घिर गई है। संत समाज की ओर से भी इस फिल्म का कड़ा विरोध देखने को मिल रहा हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फिल्म को लेकर विरोध जताया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने साफ शब्दों में कहा कि ‘ ऊपर वाले की लाठी ’ इन पर पड़ने वाली है। विवादों के जरिए फिल्म हिट कराने की सोच रखने वाले सुपर स्टार कहीं के नहीं रहेंगे, उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा हैं कि इस तरह की फिल्म निर्माण करने वालों को पाताल में भी जगह नहीं मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ ओह माय गॉड 2 ’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में हैं। फिल्म का टीजर आने पर कई तरह की आपत्तियां भी लोगों ने सोशल मीडिया पर दर्ज कराई हैं। हाल ही में भगवान राम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म ‘ आदिपुरुष ’ के संवादों की बेहद तीखी आलोचना हुई थी। यहां तक कि सेंसर बोर्ड को भी खूब कोसा गया था। ऐसे में अब बोर्ड बेहद सतर्क है। इस फिल्म पर बोर्ड फिर से विवाद नहीं चाहता है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने ‘ ओह माय गॉड 2 को सर्टिफिकेट देने से इनकार करते हुए फिल्म को ‘ समीक्षा समिति ’ के पास भेज दिया है।