जिलाधिकारी ने कावंड़ियों के लिए सेवार्थ आयोजित भण्डारे का किया शुभारम्भ

हरिद्वार

शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बहादराबाद कांवड़ पटरी के निकट शिव कांवड़ सेवा समिति द्वारा स्व0 श्री पवन कुमार गुप्ता की प्रेरणा से कावंड़ियों के लिए सेवार्थ आयोजित किये जा रहे भण्डारे का शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने भण्डारा परिसर व कावंड़ पटरी में कावंडियों से मुलाकात कर कांवड़ियों से कांवड़ यात्रा के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कावंड़ियों को भण्डारे में प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया।

जिलाधिकारी को भण्डारे में एक ऐसे दम्पत्ति से मुलाकात हुई जिनके साथ नौ माह का बच्चा था। यह दम्पत्ति हर की पैड़ी से जल लेकर गंतव्य की ओर लौट रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा उनसे यह पूछे जाने पर कि वे इतने छोटे बच्चे को कांवड़ यात्रा में लेकर क्यों आये हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हमने भोलेनाथ से बच्चे की मनोकामना की थी। मनोकामना पूर्ण होने पर इसलिये हम बच्चे को जल लेने साथ लेकर आये हैं।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर भण्डारे के आयोजनकर्ताओं की इस पुनीत कार्य के लिये भरपूर प्रशंसा की। आयोजनकर्ताओं ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।

भण्डारे में प्रसाद के रूप में भोजन वितरित करते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व अन्य

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, भण्डारा आयोजन समिति से गोपाल चन्द्र मित्तल, संदीप कुमार अग्रवाल, सतीश गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *