सीएम धामी ने सीसीआर में कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक

हरिद्वार
कांवड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक करते सीएम धामी

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में आगामी दिनों में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि कांवड़ मेला पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ेगा। मेले को सुगम और सरल बनाया जाएगा। मेले की लिए बजट की कोई कमी नहीं है , सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जो समय शेष है उस पर सभी विभाग समन्वय बना कर काम करेंगे।

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम धामी ने पिछले साल कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा हुई थी। इस साल कांवड़ियों का इससे भी भव्य स्वागत किया जाएगा।

इस बैठक में अलग-अलग राज्यों से उत्तराखंड आने वाले शिव भक्तों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा हुई।

इस साल शुरू हो रही कावड़ यात्रा में हरिद्वार से ऋषिकेश तक मेला क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है। जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर बॉर्डर एरिया से लेकर मेला क्षेत्र तक सीसीटीवी कैमरों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। इसके साथ ही 12 पैरामिलिट्री फोर्स की भी मांग की गई है। जबकि स्थानीय पुलिस बल करीब 10 हजार जवान पूरी कावड़ यात्रा की सुरक्षा करेंगे।

कांवड़ियों के स्वास्थ्य दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग कांवड़ यात्रा रूट पर जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर भी लगाएगा। जहां पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए समय पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए।

इस बैठक में हरिद्वार सांसद, शहर विधायक व लक्सर के पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, आईजी गढ़वाल, स्वास्थ्य सचिव, हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *