ज्वैलर्स शॉप में हुए डकैती कांड का खुलासा, डीजीपी ने थपथपाई एसएसपी हरिद्वार और उनकी टीम की पीठ

हरिद्वार

ज्वैलर्स शॉप में हुए डकैती कांड का खुलासा, डीजीपी ने थपथपाई एसएसपी हरिद्वार और उनकी टीम की पीठ
हरिद्वार। पुलिस ने हरिद्वार की ज्वैलर्स शॉप में हुए डकैती कांड का खुलासा कर दिया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि एक बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुआ है। एनकाउंटर में मारे गए बादमाश की पहचान सतेंद्र पाल (32) उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर, पंजाब के रूप में हुई है। दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। इनसे 50 लाख के गहने बरामद हुए हैं। बाकी बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीजीपी ने प्रेस को दी जानकारी में बताया हैं कि बालाजी ज्वैलर्स लूट में पुलिस ने दो और लुटेरों को गिरफ्तार किया है जबकि एक सतेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। लुटेरों से करीब 50 लाख रुपए मूल्य के जेवरात भी बरामद हुए हैं।
देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि 02 अन्य अभियुक्तों गुरदीप सिंह उर्फ मोनी पुत्र बूटा सिंह निवासी श्री मूसा साहब बूढ़ा गुर्जर रोड मेंमां सिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर पंजाब और जयदीप सिंह उर्फ माना पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी मूसा साहिब गुर्जर रोड मेंमासिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब को डकैती में लूटे गए आभूषण, आठ सोने की चेन के साथ ख्याति ढाबा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है। मारा गया सतेंद्र एक लाख का इनामी अपराधी था। इनका गैंग अन्य गैंग्स के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देता है। डीजीपी अभिनव कुमार ने डकैती का खुलासा करने के दौरान एसएसपी हरिद्वार और उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि पुलिस ने हिम्मत दिखाकर काम किया। परन्तु अभी भी चुनौती बाकी है। टीम जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *