हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रार्न्गत में गंगा नदी पर सरकार द्वारा बनाए गए तटबंध को कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा क्षति पहुंच जाने के असफल प्रयास का ताजा मामला सामने आया है।
श्यामपुर के गेंडीखाता में बनी श्री कृष्णायन गौशाला के सचिव पवनदास ने श्यामपुर थाना प्रभारी को अज्ञात के खिलाफ दिए एक शिकायती पत्र में बताया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने लगभग 25 फीट लंबा गड्ढा खोदकर गौशाला के पीछे बने तटबंध को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया हैं ।
पवनदास ने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि कुछ गौशाला कर्मचारियों और संतों ने मौका स्थल पर जाकर देखा कि तटबंध को लगभग 25 फीट लंबा और 3 फीट गहरा गड्ढा किया हुआ हैं। जिसकी सूचना संबंधित थाने को दी गई और मौका स्थिति को सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी को भी निरीक्षण कराया था।
तदोपंरात जिसकी गौशाला कर्मियों ने मिट्टी आदि से भराव कराकर तात्कालिक मरम्मत कर दी गई ।
बताया जा रहा हैं कि समय रहते यदि गड्ढे की मरम्मत ना कि जाती तो गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने पर तटबंध का कटाव हो जाता और जल का भराव गौशाला को भी डुबो देता।
गौशाला सचिव पवनदास ने थाना प्रभारी श्यामपुर से सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले और गौशाला को नष्ट करने की मानसिकता से किए गए अनैतिक कृत्य करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की हैं।
सूत्र बता रहें हैं कि संत की गौशाला के नजदीक ही कुछ अन्य पशुपालकों का डेरा हैं और यह कार्य उन्हीं लोगों में से किसी का हैं।
हलांकि गौशाला सचिव पवनदास इस आशंका से इंकार नहीं करते हैं, परन्तु तटबंध को नुक्सान पहुंचाते किसी को नहीं हैं देखा इसलिए किसी का नाम लिया जाना अनुचित मानते हैं।