हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया गया शिवभक्तों का जोरदार स्वागत
बृहस्पतिवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून-व्यवस्था वी0 मुरूगेशन, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रूड़की से होते हुये हर की पैड़ी पर श्रद्धालु कावंड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की ।
हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा के दौरान जैसे ही हेलीकाप्टर हर की पैड़ी पर पहुंचा कांवड़ियों की हर-हर महादेव, बम-बम भोले की स्वर से पूरी हर की पैड़ी गूंज उठी। इस दौरान कांवड़ियों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से शिवभक्तों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। कांवड़िये लगातार गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं।
आज गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से शिव भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवड़ मेले के दूसरे दिन 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। दो दिन के अंदर 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं।
मंगलवार से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई थी। पहले दिन हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ निहारिका सेमवाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।