हर की पैड़ी पर गंगा पूजा के साथ कांवड़ मेले का शुभारम्भ, शुरूआती दिन उमड़ी लाखों शिव भक्तों की भीड़

Blog
हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन करते जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह

आज मंगलवार से श्रावण मास शुरू हो गया है। हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ कांवड़ मेले का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह ने श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ संग हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया और मेले के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की कामना की।

इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी सहित शासन-प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर कांवड़ियों को पेयजल की बोतलें और फलाहार वितरित किए।

श्रावण मास के पहले दिन ही गंगा जल उठाने के लिए लाखों शिवभक्त हर की पैड़ी पर पहुंचे हैं। हलांकि बीते सप्ताह से ही कांवड़ियों का जल लेकर बम-बम, बोल बम के जयकारों के साथ अपने गंतव्य को जाने का सिलसिला जारी हैं। लेकिन आज सोमवती अमावस्या होने के कारण शिवभक्तों की तीर्थ स्थली हर की पैड़ी संख्या अधिक हैं।

गंगा पूजन पश्चात् जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह आदि का हर की पैडी स्थित श्रीगंगा सभा कार्यालय पहुंचे। यहां पर उनका श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ निहारिका सेमवाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत,तहसीलदार रेखा आर्य सहित पुलिस, प्रशासन तथा श्रीगंगा सभा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *