हरिद्वार। लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर फिर से स्थानीय जनप्रतिनिधि को टिकट देने की मांग होने लगी है। लक्सर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों ने भाजपा हाईकमान से लोकसभा 2024 के चुनावों में लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता को टिकट दिए जाने की मांग की हैं। संजय गुप्ता को टिकट दिए जाने की मांग करने वाले अधिकांश ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि भाजपा पार्टी से जुड़े हैं।
इस विषय को लेकर आज लक्सर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं उनके प्रतिनिधियों ने एक बैठक करते हुए एकराय होकर भारतीय जनता पार्टी हाईकमान व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से संजय गुप्ता को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग करते हुए ‘ हमारा सांसद कैसा हो, संजय गुप्ता जैसा हो ’ के समर्थन में नारे लगाए।
ग्राम प्रधान राजपाल सिंह एवं विकास सैनी का कहना हैं कि क्षेत्र के विकास कार्य हो या अन्य आमजन की समस्या हो संजय गुप्ता हमेशा जनता के बीच उनका समाधान कराने के लिए उपलब्ध रहते हैं।
उन्होंने बताया कि गांव के विकास कार्यो के लिए जब भी संजय गुप्ता के पास गए तो उन्होंने समस्याओं को हमेशा गंभीरता से लिया। उन्होंने ग्राम प्रधानों की मांगों को प्राथमिकता दी।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जसविंदर , मनेंदर सिंह व सचिन गुप्ता (प्रधान पति) समेत अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद थेे।
वहीं संजय गुप्ता का कहना हैं कि पार्टी ने यदि मुझे टिकट दिया तो निश्चित रूप से जीत कर दिखाऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से जनता प्रभावित हैं और उसका लाभ लोकसभा चुनाव में मिलेगा।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार पार्टी भी स्थानीय प्रत्याशी पर दाव लगाने की मूड में दिख रही है। सूत्रों कि मानें तो प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व भी इस पर विचार कर रहा है। जिसके चलते किसी स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट मिलने की संभावना दिख रही है।