संत की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार को कनखल चौक बाजार में ब्राह्मण समाज के लोगों ने महामंडलेश्वर पुण्यानंद गिरी द्वारा ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बृहस्पतिवार को पुण्यानंद गिरी महाराज के खिलाफ दी गई तहरीर पर कार्यवाही न होने पर कनखल थाने का घेराव करते हुए पुलिस से तत्काल पुण्यानंद की गिरफ्तारी की मांग की । इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण लोग एकत्रित हुए। संत की टिप्पणी के बाद से सोशल मीडिया पर भी ब्राह्मण समाज के लोगों ने खासा रोष जताया हैं। ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से संत की टिप्पणी पश्चात ही विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई थी।
जिसमें विशेष तौर पर हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक श्री गंगा सभा रजि० अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि , पार्षद नितिन माना, अधीर कौशिक, पवन दत्त शर्मा,उज्ज्वल पंडित, विकास प्रधान,राजीव जोशी, मुकुल पाराशर, शैलेश गौतम, पुनीत त्रिपाठी, अमित शर्मा, नितिन शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, सचिन गौतम आदि उपस्थित रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने स्वामी पुण्यानदं गिरि महाराज द्वारा ब्राह्मणों के संबंध में की गई टिप्पणी पर रोष जताते हुए स्वामी पुण्यानदं गिरि महाराज से अपने बयान पर माफी मांगने की अपील की हैं। संजय गुप्ता ने कहा कि अखाड़े के आचार्य जैसे विशिष्ट पद पर आसीन रहने वाले संत ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं। जबकि संत और ब्राह्मण दोनों को सनातन धर्म में पूज्यनीय बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस विवाद का पटाक्षेप करने के लिए उन्हें शीघ्र ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए। संजय गुप्ता ने कहा कि संत के द्वारा अमर्यादित टिप्पणी किया जाना अशोभनीय हैं।