1-अनाधिकृत कॉलोनियों में लोगों से निवेश न करने की एचआरडीए ने की अपील
हरिद्वार। मंगलवार को श्यामपुर क्षेत्र में बिना हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृति के विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनी पर एचआरडीए ने सील की कार्रवाही की हैं। जानकारी के मुताबिक एचआरडीए अधिकारियों को श्यामपुर क्षेत्र में अनाधिकृत कालोनी विकसित किए जाने की शिकायत मिली थी। यहां एचआरडीए ने अनाधिकृत कालोनी का कार्य रूकवाने के लिए कालोनाइजर को नोटिस जारी किया था। कार्य रोकने के नोटिस के बावजूद भी मौके पर कालोनाइजर द्वारा नियमों को दरकिनार कर मौके पर विकास कार्य कराया जा रहा था। जिस पर विभागीय एई व जेई ने अनाधिकृत कालोनी निर्माण स्थल पर चल रहे कार्य की जांच रिपोर्ट अपने अधिकारियों को दी थी। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार प्राधिकरण की टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी को सील किया। इससे पहले पूर्व में भी कई अवैध कॉलोनियों को सील किया जा चुका है।
वहीं प्राधिकरण ने सील के बाद मौका स्थल किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया गया तो मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतवानी भी अनाधिकृत कालोनी में विकास करा रहे कालोनाइजर को दी हैं। साथ ही हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने आम जनमानस से अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील भी की है।
टीम में सहायक अभियंता उमापति भट्ट , अवर अभियंता आकाश जगूड़ी ,सुपरवाइजर ललित व अन्य स्टाफकर्मी शामिल रहे।