रोशनाबाद क्षेत्र में खनन माफिया कर रहे हैं खनन की रेल-पेल , खाकी और विभागी की मिलीभगत से चल रहा खेल
रोशनाबाद क्षेत्र में जिला मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर रात्रि में खुलेआम शासन प्रशासन की नाक के नीचे खनन माफियाओं ने बेखौफ अवैध खनन के धंधे को अंजाम दिया हुआ हैं।
सूत्रों कि मानें तो खनन माफिया खाकी और विभागी दोनों का वरदहस्त हैं । जिस कारण खनन माफिया इस क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में खासा सक्रिय हैं खनन की रेल-पेल कर रहें हैं। यही नहीं अवैध खनन में लिप्त खनन माफिया राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। मामले की शिकायत एसडीएम तक भी पहुंची हैं । जिसके बाद मामले में एसडीएम स्तर से जांच शुरू कर दी गई हैं।
सिडकुल के राजा बिस्कुट कंपनी से होकर बहादराबाद को जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर सिचाई विभाग द्वारा करोड़ो की लागत से नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जिसमें बड़ी मात्रा में नाला खुदाई से निकलने वाली मिट्टी का खेल गुपचुप तरीके से खाकी और विभागी दोनों की मिलीभगत से क्षेत्र के खनन माफियाओं द्वारा डम्परों के माध्यम से ठिकाने लगाया जा रहा है। मिट्टी उठाने की परमिशन किसने दी और अब-तक कितनी घन मिट्टी निर्माण कार्य स्थल से उठ चुकी हैं इसका कोई विवरण ठेकेदार या विभागीय अधिकारियों के पास नहीं हैं।
इतना ही नहीं इस खनन के बड़े खेल को देखने वाला कोई नहीं है । जबकि नाले से निकाली गई मिट्टी को नाला पक्का होने के बाद उसके दोनों ओर लगाया जाएगा। लेकिन सिंचाई विभाग के आला अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, लगातार खनन माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम मिट्टी चोरी कर रहे है साथ ही इस क्षेत्र में अवैध रूप से उपखनिज का भण्डारण करने में लगे हैं। रेत और बजरी के ढेर सड़क किनारे लगाए गए हैं। बावजूद उसके इन माफियाओं पर नकेल कसने वाला यहां कोई नहीं है। अगर होता तो इन खनन माफियाओं पर कार्रवाही भी होती दिखती।
आला अधिकारियों के अवैध खनन पर सख्त कार्रवाही के आदेश मात्र आदेश बनकर रह गए हैं धरातल पर जो खनन माफियाओं ने स्थिति बनाई हुई हैं वह आदेशों को ठेंगा दिखाती हुई साफ नजर आती हैं। हलांकि अधिकारी मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाही की बात कर रहे हैं। अब कार्रवाही क्या होगी? कब-तक होगी? यह आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन मामले में कार्रवाही के नाम पर खानापूर्ति और दबाव व प्रभाव के चलते ठण्डे बस्ते में न कहीं चला जाए ? स्थिति परिस्थिति के अनुसार इसकी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।
वहीं खनन अधिकारी रजा काजमी ने बताया कि मिट्टी को गलत तरीके से इधर उधर करने की जानकारी मिली है। इसके लिए माइनिंग टीम को जांच के आदेश दे दिये गए है। जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।