रोड़ी बेलवाला पार्किंग में जगह-जगह कचरे का लगा हुआ अंबार और जमा हुआ है बदबूदार पानी

हरिद्वार

रोड़ी बेलवाला पार्किंग में जगह-जगह कचरे का लगा हुआ अंबार
हरकी पैड़ी व कुंभ मेला अधिष्ठान सीसीआर से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पार्किंग में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है।  विश्व विख्यात हर की पैड़ी पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु हरिद्वार में आगमन करते हैं और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र हरकी पैड़ी से कुछ दूरी पर ही स्थित हैं।  पार्किंग में जगह-जगह गंदगी व कई जगह बदबूदार पानी एकत्र हैं ,जिसकी सफाई करने के लिए नगर निगम के अधिकारी नजर भी नहीं डालते हैं। यह गंदगी शहर की शोभा को मिट्टी में मिला रही है। इस कचरे के अंबार से यात्रियों के साथ-साथ निवासी भी परेशान है। शहर की अतिव्यस्त क्षेत्र की पार्किंग में गंदगी का अंबार प्रशासन की अव्यवस्थाओं की पोल खोलता नजर आ रहा हैं।

पार्किंग ठेकेदार सिर्फ वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क वसूलने में व्यस्त है। सफाई की ओर ने तो नगर निगम अधिकारियों का ही कोई ध्यान हैं न ही ठेकेदार का कोई ध्यान है। पार्किंग ठेकेदार अनुबंध का भी उल्लंघन कर रहा हैं। लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से शीघ्र सफाई की मांग की है। सैकड़ों वाहन क्षमता वाली पार्किंग की नियमित देखरेख नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा पार्किंग क्षेत्र के चारो ओर सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई तारबाड और खंभों को भी उखाड़ दिया गया हैं। पार्किग ठेका छोड़े जाने से पूर्व इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते हुए नगर निगम ने यह तारबाड़ और सीमेंट निर्मित खंभे लगवाए थे। प्रशासन द्वारा कांवड़ मेला पूर्व रोड़ी बेेलवाला का टेण्डर प्रक्रिया के तहत ठेका किया गया था। जबकि पार्किंग से संबंधित मामला नैनीताल हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं।

पार्किंग में जगह-जगह गंदगी का अंबार के चलते वाहन पार्किंग करने वाले यात्रियों को यहां से निकलने वाली बदबू की वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदगी से बीमारी बढ्ने का खतरा भी बना हुआ हैं।
देवभूमि उत्तराखण्ड के सबसे प्रमुख स्थली का यह क्षेत्र बदहाली का शिकार होता जा रहा है। पार्किंग में गंदगी का अंबार होने के साथ साथ बदबूदार पानी महीनों से जमा है लेकिन कोई देखने सुनने वाला है। हैरानी की बात ये है कि प्रशासन की नाक के नीचे ये अव्यवस्था फैली हुई है लेकिन किसी अधिकारी को दिखाई नहीं दे रही है।

इतना ही नहीं सीसीआर के सामने गंदगी के साथ-साथ पानी जमा है। जहां सड़न पैदा हो रही है। इससे जलजनित बीमारियां होने के साथ -साथ बदबू भी फैल रही है। इस कुंभ मेला नियंत्रण भवन में आए दिन सरकार से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का बैठक का दौर रहता हैं लेकिन उसके बावजूद सीसीआर भवन के सामने पसरी गंदगी और जमा बदबूदार पानी किसी को नजर नहीं आता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *