अनिल बिष्ट/हरिद्वार। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण राजाजी टाइगर रिजर्व की भूमि पर लगातार बढ़ रहा अतिक्रमण भारी पड़ रहा हैं। बिल्वकेश्वर बायपास मार्ग स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व की भूमि पर भू-माफिया की गिद्ध दृष्टि के चलते बढ़ता अतिक्रमण का सिलसिला लगातार जारी हैं। इतना ही नहीं संपत्ति की जांच के के लिए संयुक्त टीम बनाकर सालों पूर्व दिए गए निदेशक के आदेशों के बावजूद विभागीय अधिकारी आज-तक अमल नहीं कर पाए हैं। सूत्र बताते हैं कि पार्क भूमि पर खाली पड़े भूखण्ड पर कब्जा करने की नीयत से कॉलम खड़े करने के लिए रातों-रात गड्डे खोदे गए हैं। एक आश्रम और कोल्ड ड्रिंक्स डिपो सहित पार्क की बेशकिमती भूमि पर कहीं पुरानी कार सेल का धंधा तो कहीं वाहनों की मरम्मत का व्यवसाय धड़ल्लें से किया जा रहा हैं। विभाग इन सब से इतर मौन हैं और विभागीय अधिकारियों पर दबाव व प्रभाव की राजनीति हावी हैं।
पियूपल्स फोर एनिमल्स संस्था हरिद्वार के आदित्य शर्मा ने हरिद्वार रेंज मे टाइगर रिजर्व सीमा व वन भूमि पर बढ़ रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाही किए जाने को लेकर उच्च अधिकारियों पत्र लिखा हैं। उन्होंने पत्र में अधिकारियों को बताया हैं कि किस प्रकार बिना अनुमति के सीसी कॉलम खड़े कर हाईमास्ट लाइटे लगाई जा रही हैं। मामले में आपत्ति जताते हुए संस्था ने राजाजी पार्क की हरिद्वार बीट से संबंधित अधिकारियों पर घोर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाया हैं। मामले को लेकर संस्था ने प्रमुख वन संरक्षक, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एवं निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व को शिकायती पत्र भेजकर पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए अवैध अतिक्रमण हटाए जाने व अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं।