यूपी के उप मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से लिया आशीर्वाद

हरिद्वार

1-राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में संत महपुरूषों की अहम भूमिका-बृजेश पाठक
2-सनातन धर्म का गौरव बढ़ा रही है यूपी की योगी सरकार-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार/राकेश वालिया । मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार में पहुंचे। जहां उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व उनकी पत्नि का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और श्री राम दरबार और मां गंगा की मूर्ति भेंट कर आशीर्वाद दिया।  मौजूद रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि संतों की महिमा अपरंपार है। राष्ट्र की एकता अखण्डता कायम रखने में संत महपुरूषों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी अवसर मिलता हैए वह संतों की शरण में आते हैं। हरिद्वार आने पर वह श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज धर्म और अध्यात्म के साथ समाज सेवा से में भी निरंतर योगदान कर रहे हैं। कोरोना काल में उनकी जन सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे भारत का सिरमौर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार अपने ऐतिहासिक निर्णयों से लगातार सनातन का गौरव बढ़ा रही है। श्रीमहंत ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की कर्मठता व लग्नशीलता की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम् सिंहए खानपुर विधायक उमेश कुमार, एसएमजेएन कालेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके शर्मा, रामानंद इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा भी मौजूद रहे।

इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपत्नीक श्रीमहंत रविंद्रपुरी के सानिध्य में श्री मनसा देवी मंदिर में दर्शन पूजन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व उनकी धर्मपत्नि को मां मनसा देवी की चुनरी व नारियल भेंटकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *