भाजपा पार्षद पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

हरिद्वार
भूमि पर रखी हुई ईंटें

ज्वालापुर स्थित सीतापुर क्षेत्र में जमीन पर जबरन कब्जा जमाने को लेकर भाजपा पार्षद पर आरोप है। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की हैं। हालांकि प्रकरण में कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है और फिलहाल, उपजिलाधिकारी ने अधीनस्थों को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

शिवलोक कालोनी निवासी एक वृद्ध व्यक्ति ने भाजपा पार्षद पर जबरन जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासनिक अधिकारियों को मामले में प्रार्थना पत्र भेजा हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि सीतापुर ज्वालापुर बाहर हदूद के खसरा संख्या-359 स्थित का एक जमीन का बैनामा उनकी बहन और उनके नाम पर हैं। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा हैं कि उनके बैनामे की जमीन पर कब्जा हो रहा है। उनका कहना हैं कि भूमि सभी तथ्य उनके पास हैं और पार्षद को दिखा भी दिए हैं। लेकिन उसके बावजूद पार्षद द्वारा मौका स्थल पर कब्जा किए जाने की मंशा से उनकी भूमि पर ईंटे रखवा दी हैं।

पार्षद के खिलाफ कार्रवाही किए जाने और न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री , जिलाधिकारी हरिद्वार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व कनखल थाना प्रभारी को प्रार्थना देकर गुहार लगाई हैं।

सूत्र बताते हैं कि भाजपा पार्षद इस तरह के मामले को लेकर पूर्व में भी चर्चा में रह चुका हैं और क्षेत्र के कुछ प्रॉपर्टी दलाल खाली पड़े भूखण्डों पहले पार्षद की मदद से विवाद कराते हैं और बाद में मध्यस्थता कराने के जुगाड़ में लग जाते हैं।

वहीं, पार्षद ने लगाए गए सभी आरोप निराधार बताए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *