बैरागी कैम्प में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, खुले में बिक रही शराब

हरिद्वार

बैरागी कैम्प में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर,  खुले में बिक रही शराब

कनखल स्थित बैरागी कैम्प क्षेत्र के बजरी वाला में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। यह नहीं इस क्षेत्र में खुले में शराब बिक रही हैं। जबकि यह क्षेत्र शराब प्रतिबंधित क्षेत्र में आता हैं। बावजूद उसके इस अवैध कारोबार में संलिप्त नशा कारोबारी धड़ल्ले से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।

बता दें कि इस इलाके में शराब ने इस कदर अपनी पैठ जमा ली है कि इसकी चपेट में युवा, और नाबालिग बच्चे भी आ रहे है। वहीं बैरागी कैम्प में चल रहे अवैध शराब की बिक्री की वजह से इन्हें शराब या अन्य नशे की वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

यह क्षेत्र अभी नशे को लेकर चरम स्तर पर पहुंच गया है ,जिसके कारण पूरे क्षेत्र में शाम ढलते ही मदहोश नजर आ रहा है। बजरी वाला के कुछ लोगों द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में मिलने वाली शराब के सप्लायरों का एक ग्रुप भी है जो पूरे क्षेत्र में स्कूटी पर सप्लाई करते है।

सूत्र बताते हैं कि नजदीकी देशी के ठेके से शराब तस्कर शराब की तस्करी का काम कर रहे हैं। बैरागी कैम्प में अवैध शराब बिक्री और तस्करी का धंधा तो बेखौफ खुलेआम तौर पर किया जा रहा है। यह क्षेत्र शराब के साथ-साथ स्मैक और चरस का नशा बिक्री का केन्द्र भी बन रहा हैं। इस अवैध नशा कारोबार में महिलाएं भी सम्मिलित बताई जा रही हैं। इन क्षेत्रों से संबंधित थानों में पुलिसिया तंत्र के पास इन सारे धंधों की जानकारी पहले से मौजूद रहती है। हलांकि इस अवैध धंधे पर एकाध बार की पुलिसिया कार्रवाही हुई हैं परन्तु जमानत मिलते ही अवैध शराब बिक्री में संलिप्त धंधेबाजों के धंधे का ढर्रा वहीं लौट आता हैं।

बैरागी कैम्प में अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थो का कारोबार किस के संरक्षण में चल रहा हैं यह किसी से छुपा नहीं हैं। बरहाल देखना यह हैं कि आखिर कब और कौन इस पर कार्रवाही कर लगाम लगाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *