बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, नालों में गंदगी के चलते सड़कों पर भरा पानी

हरिद्वार

नगर पालिका पिछले कई दिन से शहर के नालों की सफाई कराई जा रही है। वहीं नगर निगम प्रतिनिधि और अधिकारी जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के वादे कर रहे थे। लेकिन रविवार सुबह तड़के हुई बारिश ने ही इन दावों की पोल खोल दी। अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं। स्थिति यह रही कि सड़कों पर लबालब पानी भरा रहा है। बारिश के दौरान सीवर लाइन भी उफनती कई जगहों पर लोगों के घरों तक में पानी भर गया , लोगों को इसे निकालने में खासी परेशानी उठानी पड़ी। ऐसे में सवाल उठता है कि अभी यह हालात हैं तो आगे जब बरसात के सीजन में बारिश तेज होगी, तो लोगों को बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तड़के करीब तीन घंटे बारिश हुई। पहले रिमझिम फिर तेज बारिश हुई। बारिश थमने के बाद शहर में कई जगहों पर सड़कें बरसात के पानी से लबालब नजर आईं। नगर निगम ने इलाकों में जल निकासी के कोई इंतजाम नहीं किए हैं। झमाझम बारिश ने नगर निगम के नाले और नालियों के सफाई अभियान की पोल खोल दी। शहर के कई स्थानों पर नाले उफनाए तो गंदा पानी सड़क पर भर गया। घरों और दुकानों के अंदर पानी चले जाने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश के चलते मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रानीपुर मोड़ , गोविन्दपुरी , कनखल, ज्वालापुर ऐसे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बारिश के दौरान बनी रही। इससे यहां से निकलने में समस्या का सामना करना पड़ा। इसी तरह की स्थिति कुछ मोहल्लों की गलियों में देखी गई। जहां नालियों की सही सफाई न होने से घरों के सामने पानी भर गया।

बारिश के चलते सड़कों पर भरा पानी

अतिक्रमण भी नाले व नालियों की सफाई में आड़े आ रहा है। शहर में कई स्थानों पर नालों के ऊपर अतिक्रमण होने से सफाई नहीं हो पाई हैं। अतिक्रमणकारियों ने नाले-नालियों के ऊपर कच्चे – पक्के निर्माण कर दिए हैं। इस अतिक्रमण को लेकर प्रशासन भी गंभीर नहीं हैं।

कनखल निवासी हरिद्वारी का कहना हैं कि नाले व नालियों की पूरी तरह से सफाई न होने से जलभराव की समस्या बारिश में शुरू हो जाती है। पहली ही बारिश में सड़कों पर जलभराव हो गया।

उधर एमएनए दयानंद सरस्वती, एसडीएम पूरण सिंह राणा , तहसीलदार रेखा आर्य सड़कों पर उतरकर जलभराव से निजात के लिए मशक्कत करते दिखे। लेकिन शहर में जलभराव की समस्या के बावजूद किसी लोकप्रिय नेता और जनप्रतिनिधियों की नींद नही टूटी। कहने को डबल इंजन की सरकार  गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले में विकास का खूब प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *