पिछले कुछ दिनों से हो लगातार हो रही बारिश के चलते रुड़की के खानपुर क्षेत्र में दो जगह तटबंध टूटने से बाढ़ आ गई। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खानपुर और लक्सर समेत बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यहां जलभराव काफी ज्यादा हो गया है। लोगों के घरों में पानी चला गया है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा जा रहा है। पानी निकलने के बाद यहां बिजली सेवा बहाल की जाएगी। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
अगले तीन दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि, शुक्रवार और शनिवार को भारी से भारी बारिश की आशंका है। इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में जारी भारी बारिश से लोगों के लिए खासी मुसीबत खड़ी हो गई है। सड़कें बंद है बिजली आपूर्ति प्रभावित है और जलभराव से सभी परेशान हैं। बारिश से हुए इस नुकसान पर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नजर बना रखी है। गुरुवार को सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, हरिद्वा, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जनपदों के अधिकांश स्थानों, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों में हल्की – हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कही-कहीं भारी बारिश हो सकने संभावना बनी हुई है। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
हरिद्वार में देर रात हो रही बारिश के बीच बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है। कांवड़ मेला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए लगातार चेतावनी जारी की जा रही है।
देहरादून में सीएम धामी ने आला अधिकारियों संग बैठक कर जलभराव की समस्या के समाधान व प्रभावितों के विषय में आवश्यक निर्देश दिए। सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी जल्द की जाए। जल जनित रोगों से बचाव के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्था की जाय। सभी संबंधित विभाग प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन कर लें। बारिश से पेयजल, विद्युत, सड़क एवं अन्य व्यवस्थाएं जो प्रभावित हुए हैं, उन्हें शीघ्र सुचारू किया जाए। सभी विभागीय सचिव अपने अपने विभागों से संबंधित व्यवस्थाएं देखें और अपने जिला स्तरीय अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहत कार्यों के लिए पर्याप्त बजट है। संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग से भी लगातार संपर्क में रहें।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ0 एस. एस. संधू , अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव, आर मीनाक्षी सुंदरमए ,शैलेश बगोलीए सचिव आपदा प्रबंधन डॉ0 रंजीत कुमार सिन्हा, विनय शंकर पांडेय सहित अन्य विभागों के सचिव, अपर सचिव एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।