अनिल बिष्ट/ हरिद्वार । कनखल क्षेत्र में इन दिनों बंदरों के उत्पात व आवारा पशुओं की तादाद से क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। एक ओर जहां बंदरों के झुंड आए दिन घरों व दुकानों में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तो दूसरी ओर क्षेत्र में सड़कों पर घूमते आवारा पशु अचानक से वाहनों के आगे आ जाते हैं। जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती हैं। बंदरों का इस कदर उत्पात है कि लोग घर से बाहर निकलते में भी डरते हैं। कई बार तो बंदर घर में खाना खाते समय भी जानलेवा हमला तक कर चुके हैं। सबसे ज्यादा परेशानी महिला और स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही हैं। लोगों का कहना हैं कि पिछले दिनों किसी अन्य स्थानों से लाकर बंदरों और आवारा पशुओं को को यहां छोड़ा गया हैं। जिसके चलते बच्चों के साथ बड़ों को भी बंदरों का डर सता रहा है।
क्षेत्रवासियों के लिए बंदरों की बढ़ती आबादी बड़ी समस्या है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों से निजात के लिए विभागीय अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों को भी बंदर के आतंक से निजात दिलाने के लिए कहा गया हैं परन्तु तमाम शिकायतों के बाद भी शिकायत पर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई हैं। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
बंदरों के आतंक से जल्द छुटकारा दिलवाने के लिए क्षेत्रवासी कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन से गुहार लगा चुके है, लेकिन बंदरों और सड़क पर घूमते आवारा पशुओं की समस्या जस की तस बनी हुई है।