हरिद्वार। धर्मनगरी में फ्लाई ओवर के नीचे खाली जगहों का इस्तेमाल अब बैडमिंटन,बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, पार्क, पार्किंग और ओपन जिम बनाया जाएगा। जिसकी एचआरडीए ने इस कार्य की जोरो-शोरो से शुरूआत कर दी हैं। योजना पूर्ण होने के बाद बच्चे , युवा , बुर्जुग इन खेल पार्को का भरपूर आनंद उठा पाऐंगे। इन जगहों का न सिर्फ खेलकूद के लिए विकसित किया जा रहा हैं बल्कि यहां टहलने व व्यायाम करने के लिए पार्क में पार्क में आने वाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की सुविधाएं भी की जा रही हैं। इस विषय में एचआरडीए के उपाध्यक्ष अशुंल सिंह ने पत्रकारों से जानकारी साझा।
अंशुल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शंकराचार्य चौक पर फ्लाईओवर के नीचे हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम, पार्किंग व स्केटिंग ग्राउंड तैयार किया जा रहा है। इससे जहां एक ओर खेलों को बढावा मिलेगा तो दूसरी और युवा प्रतिभाओं को अपने खेल को निखारने का मौका मिल पाएगा। साथ ही शहर की सुंदरता को भी बढ़वा मिलेगा। बताया कि भूपतवाला और रुड़की में भी फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़े स्थानों का बेहतर प्रयोग करने के लिए योजना तैयार की जाएगी।
बुधवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह ने मौका स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत नए साल में हरिद्वार के लोगों को यह सौगात मिलने जा रही हैं।
बताया जा रहा हैं कि एचआरडीए की इस पहल की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खूब सराहना की है । बीते मंगलवार को देहरादून में आयोजित खेल महाकुम्भ में उन्होंने इसका जिक्र किया था।
इस अवसर पर एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चैहान, वित्त नियंत्रक नीतू भंडारी , एई डीएस रावत मौजूद रहे।