मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन ड्रग्स फ्री देवभूमि नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी के संयोजन में आयोजित बैठक में समाज के सभी वर्गाे से मुहिम से जुड़ने नशे से पीड़ित युवाओं को गोद लेने की अपील की गयी। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने पहल करते हुए नशा पीड़ित 21 युवाओं को गोद लेने की घोषणा की।
शुक्रवार को नशामुक्त समाज बनाने के लिए और युवाओं को नशे के दुस्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा मायापुर स्थित मां मनसा देवी चरण पादुका परिसर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी ट्रस्ट अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने की व कार्यक्रम का संचालन महावीर नेगी ने किया।
इस अवसर पर महंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि नशे की गर्त में जाती युवा पीढ़ी को बचाने के लिए जरूरी है कि उन्हें जागरूक किया जाए। प्रत्येक युवा अपने जीवन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े ताकि समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर हम देशहित में कार्य कर सकें। युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने के लिए जरूरी है कि वह विभिन्न खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठने व जल्दी सोने की आदत डालें। इससे न केवल स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है।
बैठक को संबोधित करते हुए 40वीं वाहिनी पीएसी के डिप्टी कमांडेंट सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि नशा समाज में फैलती एक ऐसी कुरीति है जो देश के भविष्य को अंधकारमय बनाने का काम कर रही है। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जो अभियान शुरू किया हैं, उसे सफल बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जाग्रत करने के साथ-साथ नशा करने वाले लोगों को नशा मुक्ति केंद्र पर जाकर दवा लेने के लिए प्रेरित करना है। कार्यकर्म मं अन्य वक्ताओं ने भी युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के विषय संबंधी अपने विचार रखे।
महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज, इंटेलिजेंस के एएसपी जेआर जोशी, श्रीगंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक पदम सिंह , उड़ान क्लास के संचालक रविन्द्र शर्मा और युवा जाग्रति विचार मंच के मनीष चौहान ने प्रतिभाग किया।