देर रात खनन माफिया और ग्रामीणों में हुई मारपीट,पूर्व कैबिनेट मंत्री के समर्थक हैं माफिया

हरिद्वार

हरिद्वार। लक्सर रोड़ स्थित हरिसिवाला क्षेत्र में बुधववार की रात खनन माफिया और ग्रामीणों में मारपीट हो गई। दरअसल क्षेत्र में खनन माफियाओं के अवैध खनन का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। ग्रामीण के विरोध से आक्रोशित खनन माफिया दबंगई पर उतारू हो गए तो ग्रामीणों ने भी अपनी आस्तीन चढ़ा ली। फिर क्या था देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। ग्रामीणों का पलड़ा भारी पड़ता देख खनन माफियाओं ने वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझी। मामला संबंधित चौकी तक भी पहुंचा। जिसके बाद चोटिल खनन माफियाओं ने देशरक्षक के समीप एक निजी अस्पताल में अपना उपचार कराया। जिन्हें सुबह तड़के ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। हलांकि दोनों पक्षों में हुई मारपीट में ग्रमीणों को भी चोटें आई हैं। लेकिन दबाव प्रभाव के चलते ग्रामीणों ने सुनवाई न होने का आरोप लगाया हैं। खनन माफिया पूर्व कैबिनेट मंत्री के समर्थक बताए जा रहे हैं।
सूत्र बतातें हैं कि देर रात ग्रामीणों ने हो रहे खनन का विरोध किया तो माफिया आक्रोशित हो उठे। उन्होंने ग्रामीणों को धमकी देते हुए जमकर हाथापाई की। खनन माफिया अवैध खनन के लिए ग्रामीणों की निजी भूमि को भी निशाना बना रहे हैं। जिसकी शिकायत के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाही न किए जाने पर ग्रामीणों और खनन माफियाओं में आपसी टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *