जिला अस्पताल में हो गया कारनामा, चौकीदार के कमरे व गेस्ट हाउस का अता पता नही, रंग रोगन पर खर्च कर दिए 49 हजार 720 रुपए

हरिद्वार

 हरिद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश में आए दिन घपले और घोटालों की लिस्ट लगातार बढ़ रही हैं। इसी लिस्ट में जिला चिकित्सालय हरिद्वार का नाम जुड़ गया हैं। सूचना का अधिकार में यह खुलासा हुआ हैं।

सूत्रों के अनुसार चौकीदार के कमरे और गेस्ट हाउस के संबंध में सुभाष नगर के रहने वाले आदित्य शर्मा ने जाानकारी मांगी थी। जिसमें चौकीदार के कमरे और गेस्ट हाउस की रंगाई पुताई में तकरीबन 49 हजार 720 रूपए खर्चा बताया गया व बिलों की प्रति मुहैया कराई गई हैं। जबकि धरातल पर स्थिति सूचना का अधिकार में दी गई जानकारी से इतर हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों का कारनामा देखिए चौकीदार और गेस्ट हाउस का अधिकारियों को पता नहीं हैं और रंग रोगन पर हजारों रूपए खर्च कर दिए ।

 इतना ही नहीं खुद अस्पताल के चौकीदारी करने वाले चौकीदार का कहना हैं कि उसको आजतक अपने किसी कमरे के विषय में जानकारी ही नहीं हैं और तो और खुद प्रमुख अधीक्षक भी गेस्ट हाउस और चौकीदार के कमरे से अनभिज्ञ हैं। तो ऐसे में बड़ा सवाल हैं कि जब कोई चौकीदार का कमरा और अस्पताल में गेस्ट हाउस हैं ही नहीं तो चिकित्सा अधिकारियों ने रंग रोगन पर 49 हजार 720 रुपए कहां खर्च कर दिए।

फिलहाल इस मामले को लेकर पीपुल्स फॉर संस्था सदस्य आदित्य शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री सहित महानिदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून व सीएमओ हरिद्वार जांच व आवश्यक कार्रवाही के लिए पत्र लिखें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *