बुधवार को हरिद्वार के कांगड़ा ब्रिज के पास गंगा में नहाते हुए पैर फिसल जाने के कारण कांवड़िया तेज बहाव में । जिसे एसडीआरएफ की टीम द्वारा बामुश्किल बचाया गया। माना जा रहा हैं कि अगर मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद ना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। एसडीआरएफ के जवानों की सतर्कता के चलते कांवड़िए की जान बच गई।
श्रावण मास का शुभारम्भ होते ही देशभर से लोग हरिद्वार जल लेने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज भी कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गंगा जल लेने आया कांवड़िया हर की पौड़ी के समीप कांगड़ा ब्रिज पर स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। कांवड़िए को बहता देख लोगों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में बह रहे कांवड़िए की बामुश्किल जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ टीम की भरपूर प्रशंसा की है।
उधर हरिद्वार कांवड़ सीजन के मद्देनजर तैनात जल पुलिस की मुस्तैदी ने भी गंगा के तेज बहाव में बह रहे दिल्ली निवासी चार कांवड़ियों की जान बचा लिए जाने की खबर हैं।