कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की जगतगुरु शंकराचार्य से शिष्टाचार भेंट
रविवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कनखल महात्मागांधी मार्ग स्थित जगतगुरू आश्रम पहुंचकर जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद प्राप्त किया और आश्रम में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में भी भाग लिया।
इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि गणेश जोशी के नेतृत्व में उत्तराखंड में ग्राम विकास, कृषि विभाग तथा सैनिक कल्याण विभाग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में उनके कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न योजना के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों को बहुत फायदा हो रहा है और सैनिक कल्याण मंत्री ने जिस तरह से सैन्यधाम के निर्माण में युद्ध स्तर पर कार्य किया है वह सराहनीय है।
कैबिनेट मंत्री ने जगतगुरु शंकराचार्य से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद और सलाह हमें अपने कर्तव्य का बोध कराती है और उनके आशीर्वाद से हम विभिन्न कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। जिसके परिणाम आगामी दिनों में उत्तराखंड व प्रदेश की जनता के लिए सुखद होंगे।
इस दौरान ज्वालापुर मण्डी में फैली गंदगी व लाइसेंस नवीनीकरण में हुए भ्रष्टाचार के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जल्द ही वह ज्वालापुर मण्डी का निरीक्षण करेंगे। सफाई व्यवस्था में कोई खामी मिलती हैं तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी तन की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार वातावरण की स्वच्छता का भी हमें ध्यान रखना चाहिए , साफ-सफाई रखना हम सबका दायित्व हैं।
जोशी ने कहा कि लाइसेंस नवीनीकरण में हुए भ्रष्टाचार का मामला जांच का विषय हैं। उन्होंने कहा कि यह जीरो टॉलरेंस की सरकार हैं अगर कोई शिकायत इस मामले में उन्हें मिलती हैं तो अधिकारी पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर अभिषेक गौर , विनोद मिश्रा , राहुल चौहान, राघव मिश्रा आदि शामिल रहे।