श्रावण माह के शुरूआत होते ही कांवड़ यात्रा कांवड़ियों के हर हर महादेव’ उद्घोष के साथ तीर्थनगरी शिवमय हो गई हैं। पुरूष कांवड़ियों के साथ-साथ महिलाएं भी कांवड़ियों के रूप में कांवड़ यात्रा में शामिल हैं।
इसी क्रम में बीते मंगलवार स्थानीय महिलाओं व युवतियों का एक दल सप्तऋषि से जल लेकर हरिद्वार कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचा और वहां विधि-विधानपूर्वक भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
कांवड़ यात्रा में महिला कांवड़िया दल की मुखिया साध्वी जाग्रत चेतना गिरी ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि का मार्ग दर्शन मिलने के पश्चात् उन्होंने इस कांवड़ यात्रा को प्रारंभ किया हैं ।
साध्वी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य शिव की पूजा के साथ-साथ ” सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय ” की कामना करते हुए उन्होंने व उनकी संगी महिलाओं ने सावन के महीने में कांवड़ यात्रा करने का बीड़ा उठाया हैं।
बताते चलें कि पहली बार किसी साध्वी ने हरिद्वार में स्थानीय महिलाओं को साथ लेकर इस तरीके की कांवड़ यात्रा प्रारंभ की हैं।
इस अवसर निर्मल पाठक, अमिता सिंह ,सरला वर्मा आदि महिलाएं व युवतियां शामिल रही।