शुक्रवार को हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कावड़ यात्रा के चलते 10 जुलाई से 17 जुलाई तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सभी स्कूल संचालकों और प्रधानाचार्य को इसकी जानकारी दे दी गई है।
कावड़ यात्रा 10 जुलाई के बाद कांवड़ियों की आवाजाही बढ़ जाएगी। जिसके चलते डीएम ने आदेश जारी किए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांवड़ मेले में बढ़ती कांवड़ियों की भीड़ के दृष्टिगत हरिद्वार में आगामी से 10 से 17 जुलाई तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी , निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आने वाली कठिनाई व सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी , निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आगामी से 10 से 17 जुलाई तक का अवकाश घोषित किया हैं।