1-गुरूकुल हाईवे से सटी संपत्ति को बताया नगर निगम सीमा से बाहर
2-कृषि योग्य दर्शाया जबकि आस-पास आबादी वाला क्षेत्र
हरिद्वार। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के हाईकमान और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के आप नेता पर स्टाम्प चोरी के गंभीर आरोप लगने से पार्टी अन्य राजनितिक पार्टियों के निशाने पर आ गई हैं। सुभाष नगर निवासी व्यक्ति ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायत की हैं।
मामला गुरूकुल व राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी 0ण्43235 हैक्टेयर संपत्ति से जुड़ा हैं। जिसका आप नेता ने कुछ महीनों पूर्व ही अपने नाम पर बैनामा कराया हैं।
सूत्रों कि मानें तो आप नेता ने बैनामा की गई भूमि को मौजूदा स्थिति में न दर्शाकर नगर निगम हरिद्वार सीमा से बाहर दर्शाया हैं। और 1 करोड़ रूपए की स्टाम्प शुल्क चोरी की हैं। इतना ही नहीं स्टाम्प शुल्क कम अदा करने के लिए नेताजी ने भूमि को कृषि योग्य दिखाया हैं। जबकि वर्षो से इस भूमि पर कृषि संबंधी कोई कार्य हुआ ही नहीं हैं और आस-पास आवासीय कालोनियां हैं तथा भवनों का निर्माण हो रखा हैं। आप पार्टी से जुड़े नेता के द्वारा स्टाम्प शुल्क चोरी के मामले को लेकर समाजिक संस्था के कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी हरिद्वार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की हैं। बताया जा रहा हैं कि स्टाम्प शुल्क चोरी मामले में आप पार्टी से जुड़े नेताजी पर प्रशासनिक तौर जल्द कार्रवाही हो सकती हैं।